मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ के गुजरने की वजह से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। जबकि विदिशा में रात से ही कभी धीमी-कभी तेज बारिश हो रही है। आज गुरुवार को भी ग्वालियर-चंबल में बारिश होने का अनुमान है। इन संभागों के 10 जिलों में तेज पानी गिर सकता है। वहीं, इंदौर-उज्जैन में गरज-चमक की स्थिति रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, नॉर्थ-वेस्ट राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। यहीं से मानसून ट्रफ एमपी के सीधी होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। 2 अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव हैं। इस वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। आज गुरुवार को उत्तर और पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है। इनमें ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना और बालाघाट जिले शामिल हैं।
इससे पहले बुधवार को प्रदेश के 13 जिलों में बारिश हुई। खजुराहो, उमरिया और सिवनी में 1 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। सीधी में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। गुना, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, सतना, मलाजखंड और टीकमगढ़ में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। एमपी में अब तक औसत 27.4 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन की कुल 73 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-5 जिलों में मंडला अव्वल है। यहां अब तक 41.1 इंच बारिश हो चुकी है। दूसरे नंबर पर सिवनी में 38.24 इंच, नर्मदापुरम में 35 इंच, श्योपुर में 34.78 इंच और रायसेन में 34 इंच बारिश दर्ज की गई है।
वहीं, संभाग की बात करें तो अब तक हुई बारिश में जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग सबसे आगे हैं। जबलपुर संभाग के सभी जिलों में अच्छी बारिश हो चुकी है। भोपाल में 33 इंच से अधिक पानी गिर चुका है, जो सामान्य बारिश का करीब 90 प्रतिशत है। सीजन की बारिश में 4 इंच पानी की और जरूरत है।