वंचित जरूरतमन्द 50 पात्रों के मध्य सांसद ने वितरित किये राशन कार्ड

0
100

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। खाद्य तथा रसद विभाग अन्तर्गत तहसील नवाबगंज सभागार में आश्रयहीन, बेघर, कूड़ा बिनने वाले तथा समाज के निर्धनतम परिवारों के मध्य सांसद उपेन्द्र रावत ने राशनकार्ड वितरित किये।
खाद्य तथा रसद (आपूर्ति विभाग) द्वारा तहसील नवाबगंज अन्तर्गत ऐसे आश्रयहीन, बेघर, कूड़ा बिनने वाले 06 परिवार तथा समाज के निर्धनतम श्रेणी के 50 अन्य परिवार, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र थे, किन्तु किसी कारणवश अब तक उनके राशनकार्ड नही बन पाये थे, को अभियान के रूप में चिन्हित करते हुये उन्हें राशनकार्ड की पात्रता सूची मे शामिल किया गया। सांसद उपेन्द्र रावत द्वारा नवीन राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को राशनकार्ड वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने उपस्थित लाभार्थियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुये अवगत कराया गया कि इन आश्रयहीन, बेघर, कूड़ा बिनने वाले तथा समाज के निर्धनतम परिवारों को राशनकार्ड प्राप्त हो जाने से उन्हें खाद्य सुरक्षा प्राप्त हो सकेगी तथा राशनकार्डो पर प्रत्येक माह खाद्यान्न के साथ-साथ रिफाइण्ड, नमक एवं चना प्राप्त होने से उन्हें अपने परिवार का भरणपोषण करने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया गया कि भविष्य में भी आपूर्ति विभाग द्वारा निरन्तर पात्र परिवारों को चिन्हित करते हुये उन्हें राशनकार्ड उपलब्ध कराये जाने का कार्य सतत जारी रखा जायेगा, ताकि कोई पात्र परिवार राशनकार्ड प्राप्त करने से वंचित न रहने पायें। इस अवसर उपजिलाधिकारी नवाबगंज, जिला पूर्ति अधिकारी डा राकेश कुमार तिवारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक तथा तहसील नवाबगंज के आपूर्ति कार्मिक उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here