सांसद ने लाभर्थियो के मध्य वितरित किये अनुदान स्वीकृत प्रमाण पत्र

0
190

अवधनामा संवाददाता’

बाराबंकी। विकास खण्ड सूरत गंज के ग्राम पंचायत गोड़ीयन पुरवा मे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत लाभान्वित किए गए लाभर्थियो को सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा अनुदान स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
कार्यक्रम मे निर्बल वर्ग को स्वीकृत वैक्यार्ड आर ए एस इकाई लागत रुपए 50 हजार प्रति तथा साइकिल विद आइस बॉक्स परियोजना के 75 लाभार्थियो इकाई लागत रुपए 10 हजार प्रति जिसके सापेक्ष अनुसूचित जाति तथा महिला वर्ग को 60% तथा अन्य को 40% अनुदान अनुमन्य कराया गया। सांसद उपेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्धारा सबसे निचले व्यक्ति को निष्पक्ष तथा बिना किसी भेदभाव के पूरा का पूरा लाभ उनके खाते मे दिए जाने का काम किया जा रहा हैं मत्स्य पालन को विभिन्न योजनाओं तथा उनके क्रियान्वन के लिए उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारियों की सराहना की जनपद के मुख्य कार्यकरी अधिकारी गणेश प्रसाद ने बताया कि उक्त योजना अंतर्गत जनपद में 903 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा हैं उन्होंने मछुआ कल्याण कोष की उपयोजना के बारे मे भी जानकारी दी। मत्स्य विकास अधिकारी रमेश चंद्र ने मछुआ दुर्घटना बीमा किसान क्रेडिट कार्ड के बारे मे विस्तार से बताया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सांसद के अतिरिक्त पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र निषाद व अन्य पार्टी के कार्यकर्ता तथा विभाग से मत्स्य निरीक्षक अच्छे लाल निषाद प्रह्लाद यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here