सांसद ने वितरित किये कम्बल, बताई योजनाएं

0
122

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी अंतर्गत तहसील हैदरगढ़ विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम सेमरावां में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने ठंड से बचाव हेतु सैकड़ों जरूरत मन्दो को कम्बल का वितरण किया।
कम्बल वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस समय ठण्ड अधिक पड़ रही है सबको ठण्ड से बचने की आवश्यकता है। सरकार के द्वारा गरीब एवं निसहाय लोगों के लिए कम्बल की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ साथ सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवल्ला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का आयोजन पवन मिश्रा,लल्लू रावत, प्रधान संघ अध्यक्ष सत्यनाम वर्मा, प्रधान ओम तिवारी, लखन रावत, अनिल सिंह, राम तीरथ गुप्ता, कौशलेन्द्र सिंह, सचिन रावत, दिनेश रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सिंह सिसोदिया, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष राम कुमार मिश्रा, सेक्टर संयोजक राम शंकर दीक्षित, बूथ अध्यक्ष शिव शंकर विश्वकर्मा, व पार्टी के कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here