कई गांव के जरूरतमंदों में सांसद ने वितरित किए कम्बल

0
218

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर के सनावां बंधा के पास ग्राम करोनी, शेखपुर टूटरु, ढेकवा माफ़ी, मुडिया डीह, मरौचा, सिरौली गुंग आदि गांवों के लगभग 250 जरूरत मन्दो को सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने ठंड से बचाव हेतु कम्बल का वितरण एमएलसी अंगद सिंह व पूर्व विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी के साथ किया। कम्बल पाकर सर्दी में ठिठुरते गरीबों असहायों के चेहरे पर ख़ुशी आई। कम्बल वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस समय बहुत अधिक ठण्ड पड़ रही है हम सबको ठण्ड से बचने की आवश्यकता है। हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा गरीब एवं निसहाय लोगों के लिए कम्बल की व्यवस्था की गयी है। इसके बाद सांसद ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गरिमा सिंह, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, लेखपाल अवधेश कुमार शुक्ला, हिमांशु, संतोष कुमार पांडेय, अमित भैय्या रामजी, विनोद सिंह, रविन्द्र अवस्थी, स्वतन्त्र सिंह, छोटू सिंह, दुर्गेश दीक्षित, रामबक्श, सोनू सिंह, शिवकुमार शर्मा व पार्टी के कार्यकर्ता बन्धु सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here