सांसद सांस्कृतिक मेधा प्रतियोगिता का समापन, विजयी खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

0
388

अवधनामा संवाददाता

टिकैतनगर बाराबंकी। सांसद सांस्कृतिक मेधा प्रतियोगिता 2023 अयोध्या का आयोजन विकास खण्ड पूरेडलई के ग्राम पंचायत रानीमऊ के पायका मैदान में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि लल्लू सिंह सांसद अयोध्या ने किया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रसद विभाग एवं खाद्य विभाग मंत्री सतीश शर्मा, रत्नेश कुमार सिंह प्रमुख पूरेडलई ने मॉ वीणा वादिनी मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरायदुनौली, कस्बा इचौली, सेमरी, उदईमऊ, पूरेडलई, खम्भौली व चिर्रा के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा भाषण, निबंध लेखन, रंगोली, पेंटिंग, लोकगीत, समूहगान, एकांकी अन्त्याक्षरी, लोकनृत्य, कविता में बहुत सुन्दर प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया लोकनृत्य में प्रथम रीता कुमारी, द्वितीय शिवानी सरायबरई, तृतीय अन्तिमा सिंह व नन्दनी मिश्रा अतरौली, लोकगीत में आस्था सिंह समीक्षा सिंह प्रावि निबहा, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सहीफा अन्जुम, द्वितीय नबा नूर बेलखरा, तृतीय शिवा कुमार, रंगोली में प्रथम सरायबरई, द्वितीय कस्बा इचौली, तृतीय न्यामतपुर रहा। इस दौरान मंत्री ने सभी विजेताओं बच्चों को मेडल प्रमाण पत्र शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रत्नेश कुमार सिंह प्रमुख, पवन सिंह रिंकू, विजय प्रताप सिंह, जगदीश कुमार मिश्र प्रमोद सिंह, ग्राम प्रधान नितिन मिश्रा, प्रधान पंकज मिश्रा, मंच संचालन कुलदीप प्रताप सिंह ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्रा, लक्ष्मीकान्त मौर्य, बाबा राम अक्षवार लोधी, सूर्यबीर सिंह, अजय चौधरी आदि बहुत से सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here