खेरागढ़ में पीड़ित दलित परिवार को सांसद चाहर ने दी एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता

0
3

आगरा। खेरागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 अप्रैल को देर रात्रि एक युवक ने 12 साल की नाबालिग बच्ची का घर से अपहरण कर कुछ दूरी पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर 21 अप्रैल को युवक को गिरफ्तार जेल भेज दिया था। घटना के बाद वाल्मीकि समाज के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद राजकुमार चाहर ने पीड़ित परिवार का हालचाल जानने बाद पीड़िता के लिए अपने निजी मद से एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की थी। जिसके बाद शनिवार को सांसद राजकुमार चाहर खेरागढ़ में वाल्मीकि समाज की पीड़ित बालिका के घर पहुंचे और पीड़िता के लिए एक लाख रुपए की आर्थिक सहयोग किया जो बिटिया के विवाह के समय पर काम आ सकें।

साथ ही परिवार के पालन पोषण के लिए एसडीएम ऋषिराव से वार्तालाप की। यह मदद उन्होंने पीड़िता के बालिग होने पर उसके विवाह के लिए सौंपी जिसके लिए इन रुपयों की एफडी कराई जाएगी। साथ ही पीड़िता की आगामी शिक्षा के खर्चे के वहन की जिम्मेदारी चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने ली। इस दौरान पूर्व विधायक महेश गोयल, एसडीएम ऋषिराव, नायब तहसीलदार विनोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर पाराशर, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश गर्ग, मोहन गोयल, राजीव जैन, राजू लवानिया,हरीश त्यागी, एसएसआई हरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here