एम पी बिरला सीमेन्ट द्वारा वार्षिक डीलर सम्मान समारोह का आयोजन

0
382

 

नई दिल्ली। विगत 27 और 28 सितम्बर को एम पी बिरला सीमेन्ट द्वारा वार्षिक डीलर सम्मान समारोह-2023 का आयोजन आगरा के ताज होटल में किया गया।इस दो दिवसीय सम्मेलन में उ प्र उत्तराखण्ड दिल्ली एव हरियाणा के 2000 से अधिक डीलर्स की सहभागिता रही और विभिन्न रंगा-रंग कार्यक्रम के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले डीलर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।उपरोक्त भव्य कार्यक्रम में कम्पनी के मुख्य अतिथि ग्रुप एम डी एण्ड सी ई ओ श्री सन्दीप घोष के साथ ग्रुप सी एफ ओ श्री आदित्य सरावगी प्रेसीडेन्टसेल्स व लाजिस्टिक श्री कालीदास प्रमाणिक कम्पनी के जोनल हेड( यू पी व नार्थ श्री संजय भण्डारी द्वारा मार्ग-दर्शन एवं उपलब्धियों के साथ-साथ कम्पनी के भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया गया।अवगत हो कि एम पी बिरला सीमेन्ट पूरे उ प्र व नार्थ में अपनी मजबूत डीलर्स नेटवर्क के साथ विभिन्न श्रेणियों के ग्राहक वर्ग और प्रतिष्ठित राष्ट्र निर्माण के प्रोजन्क्ट्स में अपना महत्वपूण्ज्ञ्र योगदान बनाये हुये हैं।इस अवसर पर कम्पनी के सभी अधिकारी सेल्स प्रमोटर्स व इंजीनियर्स की टीम उपस्थित रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here