सांसद एवं पालिकाध्यक्ष ने किया झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत

0
179

अवधनामा संवाददाता

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान पर राज्‍य के विभिन्‍न हिस्‍सों में राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने मिलकर रविवार से 22 जनवरी तक चलने वाले ‘‘स्वच्छता अभियान’’ की शुरुआत की।
14 से 20 जनवरी तक चलने वाले स्वछता अभियांन् के क्रम में रविवार को नगर पालिका परिषद सिद्धार्थ नगर अंतर्गत स्थित हनुमान मन्दिर मे सांसद जगदंबिका पाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव ने झाड़ू लगाकर ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ की शुरुआत की और नगर पालिका के स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताह तक हर गांव-नगर, धार्मिक, पर्यटन, तीर्थ स्थलों, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। शिक्षकों, विद्यार्थियों, युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं को अभियान से जोड़कर नगर समेत पूरे जिले को स्वच्छ बनाया जाएगा।
इस दौरान अखिलेश पांडेय, हनुमंत सिंह, परवीन, बबूल, रजत, अनुप सिंह, दीपक पांडे आदि लोगों की मौजूदगी रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here