भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बांदा मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग के गेट संख्या 31 में ट्रेनों की आवाजाही के दौरान गेट बंद होने के बाद लोगों की आवाजाही जारी रहती है। इससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है।
कस्बे के बांदा मार्ग में चांदथोक एवं धर्मेश्वर बाबा मुहाल के मध्य रेलवे का गेट संख्या 31 है। कस्बे के मध्य बना यह गेट ट्रेनो की आवाजाही के दौरान बंद और खुलता रहता है। गेट बंद होने के बाद यहां पर लोगों की आवाजाही गेट के बगल से जारी रहती है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। सोमवार को सुबह 11:40 बजे दुर्ग से कानपुर जा रही बेतवा एक्सप्रेस के गुजरते समय गेट बंद था। ट्रेन आने के पूर्व लोग गेट किनारे से लाइन पारकर के आते-जाते कैमरे में कैद किए गए। इस गेट में गेट बंद होने के बाद गेट के दोनों तरफ से आने जाने की जगह है। इसी का फायदा उठाकर लोग गेट बंद होते ही आते जाते रहते हैं। यह बहुत खतरनाक है क्योंकि दोहरीकरण के बाद दोनों लाइनों से ट्रेनो का आना-जाना है अगर ऐसा ही हाल रहता है तो यहां कभी बड़ा हादसा हो सकता है।
Also read