अवधनामा संवाददाता
रामसनेहीघाट बाराबंकी। पुलिस व प्रशासन द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ बरती जा रही सख्ती के क्रम में एक और कार्रवाई आज की गई। गोकशी कर अवैध रूप से धन अर्जन करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य की 18 लाख 37 हजार रुपए के कीमत की चल, अचल सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दी गई।
थाना टिकैतनगर पुलिस एवं प्रशासन ने आज उक्त कार्रवाई की। बता दें कि थाना टिकैतनगर पर पंजीकृत यूपी गैंगस्टर एक्ट के प्रकरण में अभियुक्त व गैंग के सक्रिय सदस्य पप्पू पुत्र शब्बीर निवासी मंगरौडा थाना टिकैतनगर द्वारा गोकशी के अपराध से किये गये धनोपार्जन से आबादी की जमीन क्रय कर मकान का निर्माण कराया गया। पत्नी के नाम से मोटरसाइकिल क्रय कर उसका प्रयोग किया जा रहा था। उक्त सम्पत्ति को अन्तर्गत उप्र गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया। कार्रवाई के तहत ग्राम खेतासराय थाना टिकैतनगर स्थित 13 लाख 58 हजार की कीमत का मकान, 55 हजार की मोटर साइकिल स्पलेण्डर कुर्क की गई। इस शातिर के खिलाफ टिकैतनगर व अन्य थाना मिलाकर करीब 13 मामले दर्ज हैं।