50 लाख रुपये कीमत की चल.अचल सम्पत्ति की गई कुर्क

0
85

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी. थाना निघासन पुलिस बल व तहसीलदार निघासन राजस्व टीम की संयुक्त टीम द्वारा गैंगस्टरअभियुक्त नरेश गुप्ता उर्फ रामनरेश पु्त्र स्व0 शिव प्रसाद नि0 कृपाकुण्ड मजरा बंगलहाकुटी थाना निघासन की अपराध से अर्जित लगभग 50 लाख रुपये कीमत की चल.अचल सम्पत्ति कुर्क की गई। अभियुक्त रामनरेश आर्थिक व भौतिक लाभ लेने हेतु अपमिश्रित शराब का निष्कर्षण व बिक्री जैसे अपराध को कारित करने का अभ्यस्त अपराधी है कुल लगभग 50 लाख रुपये की सम्पत्ति ;01 पक्का मकानए 06 पक्की दुकानें व 1500 स्क्वायर फीट जमीन।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here