अवधनामा संवाददाता
देवरिया (Devariya) कलेक्ट्रेट न्यायालय के 84 बर्षीय वरिष्ट अधिवक्ता जिले के बारा दिक्षित निवासी पंडित रामप्यारे का मंगलवार को दिन के 10 बजे हृदयगति रुक जाने से मृत्यु हो गयी!
गोलोक वासी श्री दिक्षित के देहावसान की खबर सुनते ही उनके शुभेच्छाओं में शोक की लहर दौड़ गयी! श्री दिक्षित के निधन शोक व्यक्त करते हुए कलेक्ट्रेट सेंट्रल बार के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बधांते हुए कहा कि हम सभी ने अपना अगुआ खो दिया , वही कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता संघ ने एक तेजतर्रार अनुभवी साथी खो दिया है जिसकी भरपाई लम्बे समय तक नहीं हो सकती!