अवधनामा संवाददाता
मौदहा। हमीरपुर। मौदहा कस्बा के नेशनल इंटर कालेज में शिक्षण कार्य कर रहे अध्यापक को अचानक चक्कर आने से पलटियां शुरू हो गयीं और वह अचेत होकर गिर पड़ा।उसे आननफानन में मौदहा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गाँव रीवन निवासी विनय त्रिपाठी 59 पुत्र स्व.शिवदेव त्रिपाठी सन् 2018 से मौदहा स्थित नेशनल इंटर कालेज में अध्यापक थे।और मौदहा कस्बा के चर्च कंपाउंड स्थित शांति नगर में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे।हमेशा की तरह वह आज कालेज में बच्चों को पढ़ा रहे थे कि तभी अचानक पल्टी शुरू हो गईं और चक्कर आने से अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े।यह देख छात्रों और अध्यापकों में हड़कंप मच गया। अध्यापकों ने अपने साथी को तत्काल सीएचसी में पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।मृतक अपने पीछे तेरह वर्षीय एक पुत्र तथा पत्नी को रोते बिलखते छोड़ गया है।अचानक हुई इस घटना से शिक्षकों में शोक की लहर व्याप्त है।हलांकि मौत का कारण शिक्षक की किडनी संक्रमित होना बताया गया है घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में कस्बे के तमाम कालेजों के शिक्षकों का तांता लगा रहा है।
Also read