इटावा। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 निर्दोष नागरिकों की स्मृति में एमएलजेडएस विद्यालय परिसर में गुरुवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस भावनात्मक कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण,कर्मचारी एवं छात्रों सहित समस्त विद्यालय परिवार ने सहभागिता की।कार्यक्रम के दौरान मौन प्रार्थना की गई और मोमबत्तियाँ जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री पंकज शर्मा,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव,लेखा प्रबंधक मोहम्मद आरिफ,शैक्षणिक कार्यक्रम प्रमुख विनयशील पठानिया तथा समस्त शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।सभी ने एक स्वर में मृतकों को नमन किया और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।विद्यालय प्रबंधन की ओर से कहा गया,“इन निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या सम्पूर्ण मानवता पर हमला है।हम इस दुःखद घड़ी में उनके परिजनों के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा उनके परिवारों को सहनशक्ति प्रदान करें।”
कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र और सामूहिक मौन के साथ हुआ।विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई श्रद्धांजलि पट्टिकाएँ तथा जलती हुई मोमबत्तियाँ पूरे परिसर को एक भावुक और एकजुटता से भरे वातावरण में परिवर्तित कर रही थीं।