नई दिल्ली। ताकत पाने की ललक, दिल को सुकून देने वाली दोस्ती और 60 के दशक का जादू, डिज़्नी+ हॉटस्टार की आगामी दमदार सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली में यह सब-कुछ हैं। सुल्तान ऑफ दिल्ली: असेंशन बाय अर्णब रे किताब पर आधारित इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं रिलायंस एंटरटेनमेन्ट और इसका निर्देशन किया है मिलन लुथरिया ने। इसका सह-निर्देशन एवं सह-लेखन सुपर्ण वर्मा ने किया है। पुराने भारत की खूबसूरती को नई कल्पना देते हुए और पर्दे पर देखने लायक एक बेहतरीन प्रस्तुति बनाते हुए, मिलन लुथरिया ओटीटी में निर्देशन की शुरूआत कर रहे हैं। “सुल्तान ऑफ दिल्ली” 13 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने के लिये तैयार है। इस सीरीज में ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, अनुभवी एक्टर विनय पाठक और निशांत दहिया की मुख्य भूमिकाएं हैं और अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरज़ादा जैसी महिला एक्टर्स उनका साथ दे रहीं हैं ।
हमारी अदाकारा मौनी रॉय ने ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में नयनतारा की चकाचौंध से भरी, लेकिन चुनौतियों वाली दुनिया में कदम रखा है।
अपने किरदार के बारे में मौनी रॉय ने कहा, “नयनतारा आजाद और निडर है। उसके विचार स्पष्ट हैं और वह जानती है कि उसे क्या चाहिये। वह एक बंगाली शेरनी जैसी है। जब मैं पहली बार मिलन सर से मिली और उन्होंने इस किरदार के बारे में मुझे बताया, तब मैं अपने मन में उम्मीद कर रही थी कि वह मुझे लेंगे। वह जिस तरह से सोचती है, महसूस करती है और अपने रास्ते में आगे बढ़ती है, इससे मैं सचमुच प्रभावित हुई। अगर आप किताब को पढ़ेंगे, तो उसकी दुनिया में होने का अनुभव करेंगे और मैं यही चाहती थी, इसलिये अपनी भूमिका से बेहद खुश हूँ।”
‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ की स्ट्रीमिंग 13 अक्टूबर, 2023 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर होगी