Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeNationalकुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल और आईआईएम काशीपुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल और आईआईएम काशीपुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

अनुसंधान, प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्यों में परस्पर साझेदारी एवं सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है एमओयू

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल और आईआईएम यानी भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर के बीच अनुसंधान, प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्यों में परस्पर साझेदारी एवं सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह समझौता कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत और आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रो. सोमनाथ चक्रवर्ती की उपस्थिति में किया गया।

बताया गया है कि इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान संयुक्त रूप से अनुसंधान परियोजनाओं, शैक्षणिक कार्यक्रमों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सशक्त बनाएंगे। इसके माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। इस साझेदारी से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक दुनिया से सीधा जुड़ने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. रावत ने बताया कि यह सहयोग शिक्षण और शोध की गुणवत्ता को उन्नत करेगा, साथ ही उद्योग और शिक्षा के बीच की दूरी को भी कम करेगा। उन्होंने इसे छात्रों के लिए व्यावसायिक दुनिया में बेहतर अवसरों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

वहीं, आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रो. चक्रवर्ती ने इस साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि दोनों संस्थान एक-दूसरे की विशेषज्ञता का लाभ उठाकर ज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस समझौते से शिक्षा जगत में ठोस बदलाव लाने की दिशा में मिलकर काम किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular