बड़ागांव में 4 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा मोटरयार्ड, एकत्र होंगे थानों में खड़े वाहन

0
213

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव करीब चार हेक्टेयर भूमि में बनने वाले मोटर यार्ड के लिए चिह्नित भूमि निरीक्षण किया तथा आज से ही पुलिस गारद लगाने के निर्देश दिये।
बताते चले कि ग्राम पंचायत बड़ागांव मे जनपद के सभी थानो मे चेकिंग एव चोरी के वाहनों को एक जगह खड़ा करने के लिए करीब 4 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित है मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान, थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, राजस्व लेखपाल अजय कुमार चौहान के साथ चिन्हित भूमि का स्थलीय तथा मोटर यान यार्ड परिसर की साफ सफाई के साथ आज से ही पुलिस गारद लगाने के निर्देश दिये।

मोटर यार्ड में सुरक्षित रहेगे सभी थानों में खड़े वाहन

अक्सर देखा जाता है कि चोरी किए गए या फिर चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए वाहन थाने पर डंप कर खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे थानों में एक तरफ जहां जगह भर जाती है। वहीं दूसरी तरफ वाहनों के जर्जर होने की दशा में वहां पर गंदगी भी उत्पन्न हो जाती है। इसके साथ ही कई जगहों पर तो यह देखा गया है कि थानों पर जगह न होने की दशा में ऐसे वाहन सड़कों पर खड़े कर दिए जाते हैं। इस समस्या को देखते हुए पुलिस विभाग ने डंपिंग यार्ड बनाने की कवायद की है। शासन से मिले दिशा निर्देश के बाद अब पुलिस विभाग अपना खुद का डंपिंग यार्ड तैयार करने की कवायद में जुट गया है। जिसका निर्माण ग्राम पंचायत बड़ागांव की ग्राम समाज की करीब चार हेक्टेयर की भूमि पर बनाया जायेगा। जिले में नगर कोतवाली व महिला थाने को लेकर कुल 23 पुलिस थाने है। इन सभी पुलिस स्टेशनों में हजारों की संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहन खड़े हैं। डंपिंग यार्ड बन जाने के बाद इन वाहनों को वहां पर सुरक्षित रखवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि डंपिंग यार्ड बनाने के लिए शासन से मिले निर्देश के बाद जिला प्रशासन से पत्राचार किया गया है जमीन उपलब्ध कराई जा चुकी है। जिससे हम थानों पर खड़े वाहनों को यार्ड बनाकर उसमें सुरक्षित रखवा सकें। 02

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here