मातेश्वरी हीरा बेन की स्मृति में दिव्यांगों को हुई वितरित मोटराईज साइकिल

0
34
सक्षम ने दी श्रद्धान्जलि, अन्नपूर्णा में हुआ भोजन वितरण
 
ललितपुर। कलेक्ट्रेट परिसर विकास भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मातेश्वरी हीराबेन की स्मृति में समदृष्टि क्षमता एवं विकास अनुसंधान मण्डल सक्षम के सहयोग से दो दिव्यांगजनों को मोटराईज साईकिल सीएमओ के.के. पाण्डेय द्वारा वितरित की गई। सीडीओ ने मातेश्वरी हीरा बेन के चित्र पर माल्र्यापण कर दिव्यांगजनों को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाए जरूरमंदों तक पहुंचे इसके लिए हर संभव प्रयास को दोहराया। संचालन महामंत्री अजय जैन साइकिल ने करते हुए दिव्यांगों से अपने हक के लिए जागरूक रहने को कहा। सीडीओ ने दिव्यांग चन्दू निवासी टोरिया एवं भूरा निवासी बानौनी को मोटराईज साइकिल सौंपी। इस दौरान जिला दिव्यांग अधिकारी शुभांशु सोनकर के अतिरिक्त सक्षम जिलाध्यक्ष अक्षय अलया, अंकुर जैन शानू, मनविन्दर कौर, डा.तेजस्व श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुशवाहा, रवीन्द्र जैन, शैलेन्द्र राजपूत, संतराम यादव, शिवशंकर कुशवाहा, संजीव सौरया आदि मौजूद रहे। इसके पूर्व भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय जैन साइकिल के संयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मातेश्वरी हीरा बेन की द्वितीय पुण्य स्मृति पर अन्नपूर्णा भोजनशाला में विधायक रामरतन कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में आयोजन हुआ जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, प्रदीप चौबे ने अपने विचार रखते हुए दिवंगत हीरा बेन के व्यक्तित्व पर प्रकाष डाला। इस मौके पर अमित प्रिय जैन, मनोज कुशवाहा, सुरेन्द्र पंथ, सोनू चौब प्रधान, अभिशेक सोनी उपास्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here