बाइक रैली निकाल कर मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित

0
183

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। कुरारा स्थानीय ब्लाक मुख्यालय से मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन कर लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली ब्लाक से निकल कर मुख्य मार्ग से होते हुए बाजार होते हुए ब्लाक में समापन हुआ।
ब्लाक कार्यालय कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली को नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रामशंकर पटेल ने ब्लाक से रवाना किया। ब्लाक से होते हुए मनकी स्टैंड, बेरी तिराहा, होकर हमीरपुर स्टैंड से होते हुए नगर पंचायत होते हुए बाजार से होते हुए वापस ब्लाक में समापन हुआ। रैली के द्वारा लोगो को अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। सभी लोग नारे लगाते हुए चल रहे थे। पहले मतदान फिर जलपान आदि से जागरूक किया। इस अवसर पर बी डी ओ बिपिन गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार कमल, ग्राम विकास अधिकारी जमाल अहमद, नीरज सचान, विकास चौधरी, धर्मेंद्र पाल, शिवा ओमर, शिवाकांत दीक्षित सहित अन्य मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here