मारपीट कर मां का फोड़ा सिर, पुत्र का तोड़ा पैर

0
166

अवधनामा संवाददाता

पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप

ललितपुर। शहर के मोहल्ला झांसीपुरा निवासी उर्मिला पत्नी प्रमोद ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को भेजते हुये मोहल्ले के कुछ लोगों पर गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर सिर फोडऩे व पुत्र का पैर तोड़ कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़त महिला ने बताया कि उसका पुत्र उदय अहिरवार अपराह्न 3.30 बजे बाजार से घर की ओर आ रहा था कि तभी मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा उसे रास्ते में रोकते हुये गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर उक्त लोगों ने बीते रोज दर्ज कराये गये मारपीट के मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाया। पीडि़ता का आरोप है कि उसके पुत्र की चीख-पुकार सुनकर वह भी मौके पर जा पहुंची, जहां उक्त लोग मारने पर आमादा हो गये। किसी प्रकार जान बचाकर वह घर की ओर भागी। लेकिन उक्त लोगों ने पीछा कर घर में घुसकर लाठी-डण्डों व लोहे की रॉड से जानलेवा प्रहार कर दिये। इस दौरान लोहे की रॉड लगने से उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। उसके पुत्र के पैर में भी जोरदार प्रहार किया गया, जिससे उसके पुत्र का पैर टूट गया। पीडि़ता ने बताया कि शोरगुल सुनकर उसका देवर दिलीप, जेठ पुरुषोत्तम व ससुर घनश्याम ने आकर बीच-बचाव किया। तदोपरान्त वह कोतवाली पहुंचे। पीडि़ता ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here