अवधनामा संवाददाता
एसएसपी ने की पुलिस टीम को 15 हजार रूपये देन की घोषणा
सहारनपुर। (Saharanpur) लोकलाज के डर से मां व बेटे ने ही पुत्री की हत्या कर ली। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो हत्यारोपी पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली। हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 15 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
आज पुलिस लाइन के सभागार मंे पत्रकार से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव शेरपुर की नहर मंे एक महिला के शव मिलने की सूचना गांव के चैकीदार द्वारा पुलिस को दी गयी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां एकत्रित भीड़ से मृतक महिला की शिनाख्त करायी, लेकिन कोई भी शिनाख्त नहीं कर सका। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा के निर्देश पर एसपी सिटी व सीओ नकुड़ के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने मृतका की फोटो की शिनाख्त कराते हुए दीपक पुत्र मांगेराम एवं श्रीमती रेखा पत्नी मांगेराम निकट मंदिर पंजाबी बाग, सदर बाजार को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो दीपक ने बताया कि मृतका दीपिका बुलबुल उसकी छोटी बहन थी। जो आये दिन घर में झगड़ा मारपीट करती रहती थी। उसके साथ विपिन निवासी अम्बेडकरपुर व गोपाल उर्फ विरेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी रामलीला भवन थाना गंगोह रहते थे। 13 मई को दीपिका द्वारा फिर झगड़ा किया गया, उस समय उसके साथ गोपाल उर्फ विरेन्द्र भी था। गोपाल व विपिन उर्फ चक्की का उनके घर पर दीपिका के पास आना जाना लगा रहता था और वह उनके कहने पर रहती थी। दीपक ने बताया कि गोपाल उर्फ विरेन्द्र द्वारा विपिन के कहने पर उनकी बहन दीपिका को नशे की गोलियां बीयर में मिलाकर दी गयी, जिसे पीने के बाद वह शौचालय गयी और काफी देर तक वहां से नहीं आयी, तो मैंने और मेरी मां श्रीमती रेखा देवी ने जाकर देखा, तो दीपिका बेहोश हालत में पड़ी थी। इसी बीच वह लोग दीपिका को स्कूटी पर ले गये और सरसावा रोड नहर में डाल दिया। जिसके बाद वह वापिस आ गये। पुलिस ने नहर के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। क्राइम ब्रांच व थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर मां बेटे को गिरफ्तार कर स्कूटी को बरामद कर लिया है तथा गोपाल उर्फ विरेन्द्र व विपिन उर्फ चक्की फरार है, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामपुर मनिहारान कुलदीप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी जयवीर सिंह, अभिसूचना विंग प्रभारी अजय प्रसाद गौड़, सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह, हैड कांस्टेबल रामपुर मनिहारान योगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रजनी, राहुल, सुपिन कुमार शामिल रहे।