अयोध्या वासियों की प्यास बुझाएंगी मां सरयू

0
550

अवधनामा संवाददाता

55 हजार घरों में रहने वाले तीन लाख लोगों को मिलेगा लाभ
264 करोड़ रुपये की लागत से 100 एमएलडी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की होगी स्थापना
अमृत योजना के तहत भूमिगत जलदोहन से भी मुक्त हो जाएगी रामनगरी

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पवित्र सरयू अब अयोध्या वासियों की प्यास भी बुझाएंगी। इसके लिए 264 करोड़ रुपये की लागत से 100 एमएलडी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी। यहां पर सरयू का जल शुद्धीकरण करने के बाद नलों से लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। अभी तक अयोध्या कैंट और धाम में नलकूपों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इस नई व्यवस्था के प्रभावी हो जाने के बाद रामनगरी भूमिगत जलदोहन से भी मुक्त हो जाएगी।
बनेगा गुप्तार घाट के पास इनटेक वेल
अमृत योजना के तहत अयोध्या को यह सौगात मिलेगी। इसके लिए सरयू नदी में गुप्तार घाट के पास इनटेक वेल बनाया जाएगा। इसकी मदद से सरयू नदी से 146 एमएलडी पानी लिफ्ट किया जाएगा। इसे जमथरा घाट के पास बनने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाएगा। यहां सरयू जल का शुद्धीकरण करने के बाद भूमिगत बनाए जाने वाले जलाशयों के माध्यम से पानी की टंकियों में पहुंचाया जाएगा। फिर इसे घरों तक पहुंचाया जाएगा।
सात ओवरहेड टंकी और 10 भूमिगत जलाशयों का भी होगा निर्माण
शहरी जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता संचय शुक्ल ने बताया कि इस योजना का डीपीआर तैयार हो गया है। चार जून के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी होगी। जुलाई के आखिरी माह से इस पर काम शुरू हो जाएगा। सरयू के जल का शोधन करने के बाद घरों तक पहुंचाने के लिए सात ओवरहेड टंकी और 10 भूमिगत जलाशयों का भी निर्माण कराया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में 20 पानी की टंकियां पहले से बनी हुई हैं। इस योजना से 55 हजार घरों में रहने वाले तीन लाख लोगों को लाभ मिलेगा। अभी तक इन घरों में नलकूपों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद भूमिगत जल का दोहन कम होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here