माँ होती है प्रथम शिक्षिका, नारी सशक्त राष्ट्र की बुनियाद :  बिन्दु सिंह

0
8174

 

अवधनामा संवाददाता 

*ज्योत्सना महिला समिति ने वार्षिकोत्सव “बरसे सपने बूँद-बूँद” का किया भव्य आयोजन*
सोनभद्र/सिंगरौली सोमवार को एनसीएल मुख्यालय में ज्योत्सना महिला समिति ने वार्षिक उत्सव “बरसे सपने बूँद-बूँद” का भव्य आयोजन किया । आयोजन स्थल को सावन के सौंदर्य, ख़ुशहाली व हरियाली को ध्यान में रखकर इस तरह से तैयार किया गया था कि सबके मन में पपीहे के गीत, मोर के मदमस्त नृत्य व बरखा की फुहार के भाव व दृश्य जीवंत हो उठे थे । चारों ओर हरियाली, रंग बिरंगे छातों की सजावट , नृत्य करती व झूला झूलती महिलाओं तथा खिले-खिले खेत खलिहानों के दृश्य, सभी को सावन के महीने से जुड़ी उनकी सुनहरी यादों से जोड़ रहे थे । साथ ही, विशेष सजावट वाला झूला व सेल्फ़ी स्थल भी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुये थे ।
इस अवसर पर एनसीएल परिवार की प्रथम महिला तथा कृति महिला मंडल व ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह बतौर मुख्य अतिथि तथा उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा एवं श्रीमती संजू सिन्हा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं । सभागार में कृति महिला मंडल व ज्योत्सना महिला समिति की सभी सदस्याएँ भी मौजूद थी ।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर कंपनी मुख्यालय के अधिकारी क्लब का सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा व उनके स्वागत में मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी ।
सभागार में उपस्थित सभी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए श्रीमती बिन्दु सिंह ने सबसे पहले शिक्षक दिवस की बधाई दी और कहा कि माँ हम सभी की पहली शिक्षिका होती हैं । वो हमें जन्म देती हैं, पालन-पोषण करती हैं और हमें सही व ग़लत का संस्कार देकर समाज में जीने योग्य बनाती हैं। इस दौरान श्रीमती बिंदु सिंह ने कार्यक्रम के दौरान नृत्य व संगीत की विभिन्न विधाओं में दी गयी शानदार प्रस्तुतियों, परिसर की सुंदरता एवं भव्यता तथा सभी के जोश व उत्साह को ख़ूब सराहा  और कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी ।
कार्यक्रम के दौरान  उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा ने विभिन्न रागों पर आधारित प्रसिद्ध गीत गाकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि दी और दर्शक दीर्घा में बैठी महिलाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस दौरान उपाध्यक्षा श्रीमती संजू सिन्हा ने सभी को कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए बधाई दी तथा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए सभी प्रतिभागियों की सराहना की ।
वार्षिकोत्सव “बरसे सपने बूँद-बूँद” के दौरान श्रीमती संगीता सिंह को सावन सुंदरी का ताज मिला और साथ ही, लकी ड्रॉ के माध्यम से महिलाओं को विशिष्ट पुरस्कार भी हासिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान नृत्य व गायन की विभिन्न विधाओं में शानदार  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम के आकर्षण को चार चांद लगा दिये। पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों तथा दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था ।
*वार्षिक स्मारिका “संकल्प” का हुआ विमोचन*
कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण व बाल विकास की थीम पर आधारित कृति महिला मंडल की वार्षिक स्मारिका “संकल्प” के आठवें अंक का विमोचन भी किया जिसमें कृति महिला मंडल के कार्यों व इसकी सदस्याओं की रचनात्मक परस्तुतियों को संजोया गया है ।
कार्यक्रम की शुरुआत में ज्योत्सना महिला समिति की सचिव श्रीमती मंजू राठी ने सभी अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन दिया  व कार्यक्रम की समाप्ति पर  कोषाध्यक्ष  श्रीमती मोना मेहरा ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया। श्रीमती श्वेता बंसल व श्रीमती शिखा राय ने कार्यक्रम का शानदार तरीक़े से संचालन किया ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here