माँ ईद हम भी मनाएंगे

0
742

अवधनामा संवाददाता

एमएसजी फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए कपड़े

लखनऊ। द एमएसजी फाउंडेशन (मदद सहयोग गाइडेंस) ने गरीब बच्चों को कपड़े वितरित किए एमएसजी फाउंडेशन द्वारा हर मौके पर गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ मदद की जाती रही है इसी विषय में इस बार रमजान के रोजा इफ्तार के बाद आने वाली ईद के लिए गरीब और जरूरतमंद बच्चों को कपड़े वितरित किए गए।
इस मौके पर तरन्नुम हसन नकवी और सैयद हुर अब्बास नकवी मौजूद रहे इस कपड़ा वितरण कार्यक्रम में ब्यूटी कुर्ता हाउस का एमएसजी फाउंडेशन को सहयोग रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here