जिले के मस्तूरी थानांतर्गत गतौरा गांव में आज शनिवार सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले मां-बेटे को एक हाइवा ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया और शव को सामने रख कर मुआवजे की मांग कर आवागमन बाधित कर दिया। सूचना मिलने पर मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा, ग्रामीण एडिशनल एसपी अर्चना झा समेत बड़े अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम खोलवाया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम गतौरा की 35 वर्षीय गायत्री बंजारे अपने सात वर्षीय बेटे पारस के साथ सुबह की सैर पर निकली थीं। आज शनिवार सुबह 6 बजे जब वे गांव के मरघट के पास पहुंचीं, तभी एक हाइवा (क्रमांक सीजी 04 एनडब्ल्यू 5905), जो एनटीपीसी सीपत के ग्राम रलिया से राखड़ लेकर बिलासपुर की ओर जा रहा था, उन्हें कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही जान चली गई। वहीं हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने चक्काजाम कर स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने की मांग की।