अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/अनपरा दिशिता बाल मंदिर स्कूल में मातृ दिवस का आयोजन कर धूमधाम धाम से मनाया गया,जिसमे बच्चो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर बच्चे अपनी माँ के साथ डांस किये तथा मातृ दिवस पर अपनी माताओ का गुणगान किया।
इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दिशिता महिला मंडल की प्रमुख इंदू सिंह ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि संसार के सभी रिश्तों में माँ का रिश्ता सबसे पवित्र और सर्वोपरि है। माँ वही होती है जो हमें जन्म देती है, हमारा पालन-पोषण करती है और बिना किसी शर्त के हमारे सुख-दुख में हमारी सहयोगी बनती है। उनके अथाह त्याग, अपार स्नेह और निस्वार्थ प्रेम के आगे शब्द भी फीके पड़ जाते हैं। मातृ दिवस के अवसर पर हम अपनी माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनके ऋण को चुकाने का एक छोटा सा प्रयास करते हैं। माँ हमें सदैव सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने उपस्थित सभी माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामना दी तथा बच्चो के उज्जवल भभिस्य कि कामना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्याओं के आलावा बच्चों की माताएं व स्कूल की अध्यापिकाएं, गार्जियन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।