वैक्सीन के बाद भी मॉस्क और दो गज दूरी जरुरी 

0
130
  • वैक्सीन की डोज वायरस से लड़ने की देता है ताकत 
  • वैक्सीन लाभार्थी मॉस्क, हाथों की सफाई और शारीरिक दूरी का करें पालन
Mosque and two yards required even after vaccine
अवधनामा संवाददाता
देवरिया। (Devariya) कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण चल रहा है, ऐसे में बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने एडवाइजरी जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अगर कोरोना का टीका लग भी गया है तब भी सावधानी बरतें और दो गज की दूसरी और मॉस्क जरूरी के मंत्र को आत्मसात करें। क्योंकि कोरोना के टीके की दोनों डोज लगने के बाद आपका शरीर वायरस से लड़ने लायक बनता है, इसका यह कतई मतलब नहीं है कि वायरस  शरीर में प्रवेश नहीं कर सकता।सीएमओ का कहना है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद ही लाभार्थी के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है और टीका लगवाने वाला संक्रमण से सुरक्षित होगा लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोरोना वायरस उनके शरीर में नहीं प्रवेश करेंगे। वायरस पहले की ही तरह उनके शरीर में प्रवेश करेगा लेकिन मजबूत इम्युनिटी के कारण वह शरीर में बीमारी पैदा नहीं कर पाएगा। जब तक करीब 70 फीसदी लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता वैक्सीन लाभार्थी मॉस्क, हाथों की सफाई, और शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें। बेशक कोरोना से बचाव का टीका आ गया और जनपद में कोविड-19 भी काबू में हैं फिर भी लोगों को पहले की तरह अपनी जिदगी सामान्य बनाने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने यह मानकर कि कोविड-19 खत्म हो चुका है लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने आगाह करते हुए  कहा कि कोविड-19 खत्म हो चुका है यह मानने की गलती नहीं करनी चाहिए। कोविड के मामलों पर काबू पाने में बचाव के उपायों की खास भूमिका रही है। 45 से अधिक उम्र के लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के बाद भी सतर्कता जरुरी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here