अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर हादसे के बाद प्रशासन ने एलर्ट जारी कर दिया है. इस हादसे से ऋषिगंगा पॉवर प्रोजेक्ट को काफी नुक्सान हुआ है. अलकनंदा नदी के करीब बसे हुए लोगों इलाका खाली कराया जा रहा है क्योंकि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने बताया है कि इससे दस हज़ार के करीब लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 100 से 150 लोगों के इस हादसे पानी के साथ बह जाने की आशंका है.
जानकारी मिली है कि नदी किनारे रह रहे मजदूरों और डैम में काम कर रहे लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर उत्तराखंड पुलिस के अलावा नेशनल डिजास्टर रिलीफ फ़ोर्स (NDRF) मौके पर पहुँच गई है.
यह भी पढ़ें : नाव पर सवार होता है रेगिस्तान का जहाज़ तो दिलाता है आठ गुना कीमत
यह भी पढ़ें : नशे में डूबा था जो गाँव, वहां छा गई खुशहाली, जानिये कैसे?
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में जब सब कुछ लॉक था तब पत्थरों को ज़िन्दगी दे रहा था ये कलाकार
यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन के दौरान गायब हो गए 1800 स्वास्थ्यकर्मी
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि लोग अफवाहों से बचें, उन पर ध्यान न दें. सरकार एलर्ट पर है. भागीरथी नदी का फ्लो रोक दिया गया है, ताकि पानी के बहाव को नियंत्रित किया जा सके. श्रीनगर और ऋषिकेश डैम को खाली करा लिया गया है.