12 हज़ार से अधिक एनसीएल कर्मियों को मिल रहा स्मार्ट फोन, डिजिटलीकरण को मिलेगा बढ़ावा

0
85
सोनभद्र/सिंगरौली भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कार्यालयीन प्रक्रियाओं में डिजिटीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी पात्र कर्मियों को एक-एक  स्मार्ट फोन दिया जा रहा है | कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में लक्ष्य से अधिक उत्पादन करने के उपरांत सभी पात्र कर्मियों को प्रोत्साहन स्वरूप मोबाइल हैंडसेट देने का नोर्णय लिया था |
सोमवार को एनसीएल के निदेशक(वित्त एवं कार्मिक)  राम नारायण दुबे ने मुख्यालय में कर्मियों को मोबाइल देकर यह प्रक्रिया प्रारम्भ की और सभी एनसीएल कर्मियों को बधाई दी |  दुबे ने कहा कि एनसीएल कर्मियों के कठिन परिश्रम के बलबूते ही आज कंपनी इस मुकाम पर पहुंची है |
कंपनी की इस पहल से 12 हजार से अधिक कर्मी लाभान्वित होंगे और कार्यस्थलों पर डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा | जिन कर्मियों ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान कम से कम 6 महीने काम किया है वो इस पारितोषिक के हकदार होंगे |
गौरतलब है कि एनसीएल ने वित्त वर्ष 2020-21 में 113 मिलियन टन वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 6.47 प्रतिशत कि वार्षिक बढ़त के साथ 115.04 मिलियन टन उत्पादन किया था | यही नहीं वर्ष 2021-22 में कंपनी ने अपने इतिहास को दोहराते हुए 119 मिलियन टन लक्ष्य के सापेक्ष 122.43 मिलियन टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया है |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here