अवधनामा संवाददाता’
आजमगढ। नुरूल इस्लाम पब्लिक स्कूल ककरहटा में दस लाख से अधिक रूपये से बने शौचालय का अमेरिका से आए मुख्य अतिथि सुहेल फारूखी, मरियम फारूखी व दुबई से आए जावेद फारूखी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर बच्चों, संरक्षकों और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुहेल फारूखी ने कहा कि वे सपरिवार अमेरिका में रहते है। लेकिन हम सबका मन ककरहटा गांव में लगा रहता है। यहां के विकास और तरक्की के लिए हम सप्रयासरत रहते है। उन्होने कहा कि उनका बचपन इसी गांव की मिट्टी में गुजरा है। यही खेलकूद कर बड़े हुए है। इसलिए इस मिट्टी से मोहब्बत होना जरूर है। उन्होन कहा कि गांव के शैक्षणिक विकास के लिए हमारा परिवार निरंतर प्रयासरत है उसी उद्देश के लिए स्कूल में पढ़ने वाले सारी बच्चियों की फीस को माफ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त ड्रेस आदि का वितरण भी निःशुल्क किया जाता है। उन्होने कहा कि उनका उद्देश्य है कि यहां के बच्चे देश दुनिया की बड़ी शिक्षण संस्थानों में जाकर शिक्षा ग्रहण करकें देश व समाज की सेवा करें । दुबई से आये अतिथि जावेद फारूखी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है मैं अपने गांव के लोगों के काम आ रहा हू। उन्होने कि भारत में स्वच्छता अभियान जारों पर है, और हमारे परिवार द्वारा विद्यालय में शौचालय का निामाण इसी अभियान की एक कड़ी है।