अवधनामा संवाददाता
कुंवर आरपीएन सिंह ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे जन्मदिन पर किया पौधरोपण
कुशीनगर। भौतिकता की चमक में हम सब प्रकृति से दूर होते जा रहे। वर्तमान में चल रही गर्म हवाएं प्रकृति की तरफ से हम सबको चेतावनी है। यदि हम नही सुधरे तो भविष्य में हमें प्रकृति का और विकराल रूप देखना पड़ सकता है। हम प्रकृति के कोप से बचें इस हेतु प्रकृति की ओर वापस लौटते हुए अपने आस पास के वातावरण को हरा भरा खुशनुमा रखना होगा।
उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में राज्य सभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को पडरौना राज दरबार स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के सचिव डॉ हरिओम मिश्र के साथ पौधरोपण करते हुए कही। श्री सिंह ने कहा कि प्राणवायु ऑक्सीजन से लेकर फल, फूल, औषधि और जीवनोपयोगी अन्य चीजों के लिए हम पेड़ पौधों पर निर्भर हैं। इसलिए बेहतर कल के लिए अधिकाधिक पौधे लगाने और बचाने की जरूरत है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाई जा रहे गतिविधियों के लिए नई दिशा की सराहना भी की। पौधरोपण के पूर्व श्री सिंह द्वारा श्रीराधा कृष्ण मन्दिर में हवन, पूजन कर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आरके सिंह, प्रदीप मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।