अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान मंे आरबीटरेशन के निष्पादन वादो के लिए आगामी 29 मई को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निस्तारित कराये जाने हेतु जिला जज ने समस्त अपर जिला जज एवं अधिवक्ताओं से सहयोग का आह्वन किया।
आज दीवानी न्यायालय स्थित न्यायिक अधिकारी सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरीकेश पाण्डेय ने बताया कि जनपद न्यायाधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु 29 मई को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के सम्बन्ध में आज न्यायिक अधिकारियों के सभाकक्ष में समस्त अपर जनपद न्यायाधीश एवं वकीलो की मीटिंग ली। जनपद न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं से कहा कि वे अधिक से अधिक आरबीटरेशन के निष्पादन वाद उक्त विशेष लोक अदालत में निस्तारित कराये, जिससे अधिक से अधिक लोगो का इसका लाभ प्राप्त हो सकें। जनपद न्यायाधीश ने सर्वाेच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों से भी उपस्थित अधिवक्ताओं को अवगत कराया तथा समस्त अपर जिला जज को निर्देशित किया कि वह अपने न्यायालय में लम्बित समस्त आरबीटरेशन के वादो को आगामी विशेष लोक अदालत में नियत कर निस्तारित करायें। यह भी निर्देशित किया कि सभी निष्पादन वादों में पक्षकारों को नोटिस की शत-प्रतिशत तामील कराना सुनिश्चित करें। साथ ही पक्षकारों को तामील पुलिस के माध्यम से तथा नजारत के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। विशेष लोक अदालत के आयोजन से पूर्व अपने अपने न्यायालय में प्रारम्भिक बैठक आयोजित कर पक्षकारों से वार्ता कर अधिक से अधिक वाद निस्तारित कराने का पूर्ण प्रयास करें। मीटिंग में अनेक अधिवक्ताओं द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से जनपद न्यायाधीश को अवगत कराया, जिसका निस्तारण कराये जाने का जनपद न्यायाधीश ने आश्वासन अधिवक्ताआंे को दिया। इस अवसर पर वीके लाल, ललित नारायण झा, सुभाष चन्द्रा, श्रीमती सरला दत्ता, श्रीमती अर्पणा पाण्डेय, श्रीमती कल्पना पाण्डेय, श्रीमती ललिता गुप्ता, राजेश कुमार, राम गोपाल सिंह व परितोष श्रेष्ठ अपर जिला जज सहित सुधीर कुमार शर्मा, दुष्यंत कुमार, अर्पित शर्मा आदि अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।