किसानों की समस्याओं को लेकर मोर्चा ने किया प्रदर्शन

0
122

अवधनामा संवाददाता

पृथक पश्चिम प्रदेश निर्माण होने तक संघर्ष जारी रहेगा: भगत

सहारनपुर। पृथक पश्चिम प्रदेश का निर्माण कराने एवं बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को ब्याज सहित कराये जाने की मांग को लेकर आज पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा व भाकियू वर्मा से जुडे किसानांे ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगांे का ज्ञापन एडीएमएफ को सौंपा।
आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन वर्मा से जुड़े किसानों ने मासिक बैठक की और किसानांे की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। तदोपरान्त नारेबाजी करते हुए वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन एडीएमएफ को सौंपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांट कर पृथक पश्चिम प्रदेश का निर्माण कराया जाये, देश के अन्नदाता किसानों को डॉक्टर एमएस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करके उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाया जाए। प्रदेश और केंद्र सरकार गन्ना किसानों को चीनी मिलों से गन्ने का लाभकारी रेट रू600 कुंटल दिलाएं और चीनी मिलों से 14 दिन के अंदर गन्ना भुगतान कराएं और पिछले वर्षों में देरी से किए गए गन्ना भुगतान पर लगा ब्याज दिलाया जाये। अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित नीरज कपिल ने की और संचालन रविंद्र चौधरी गुर्जर ने किया। प्रदर्शन में आसिफ मलिक, विरेन्द्र चौधरी, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद महबूब हसन, हाजी बुद्धू हसन, कृष्ण पाल सिंह, सुमित चौधरी, सुरेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, अभिषेक चौधरी, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद मुकर्रम, डॉ.मोहसिन, भूपेंद्र चौधरी आदि किसान मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here