मोनू यादव नैपुर ने रुद्रा मठिया को दिखाया आसमान

0
144
अहिरौली बाजार, कुशीनगर। मोतीचक विकास खण्ड क्षेत्र के असना गांव में बुधवार को परंपरागत शिवरात्रि मेला का आयोजन किया गया। मेला में आयोजित कुश्ती में मोनू सिहोरवां ने रूद्रा मठिया को आकाश सिहोरवां विशाल मठिया को सत्यदेव मठिया ने गोलू सिहोरवां अनिरुद्ध मठिया ने शिवम बनकटा को अतुल मठिया ने मिंटू कुसुम्ही को अंकित मठिया ने नील कमल सिहोरवा को लक्की नैपुर ने शिवम् बरसैना को अखाड़े में चित्त किया। सेराज असना व हरेराम महुई कुन्दन मठिया व अमरनाथ नन्दनी नगर फैजाबाद की कुश्ती बराबरी पर छूटी।
अन्तर्जनपदीय स्तर के कुश्ती में गोरखपुर फैजाबाद महराजगंज कुशीनगर जनपद के पहलवानों ने अखाड़ा में जोर आजमाईश किया। अखाड़े में गोरखपुर के पहलवानों का दबदबा रहा। खेल प्रशिक्षक रामानन्द तिवारी तथा मेला संयोजक गंगाप्रसाद चौबे ने अखाड़े में पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। खेल प्रशिक्षक रामानन्द तिवारी ने कहा ग्रामीणांचल में प्रतिभाओं की कमी नही है। इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को देश व प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा सरकार गांव गांव मिनी स्टेडियम तथा अखाड़ा बनवाकर ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध करा रही है
पहलवान शैलेन्द्र कुमार ने अखाड़े में निर्णायक की भूमिका निभाई।इस दौरान राजेन्द्र चौबे अरविन्द कुमार चौबे विद्या विश्वकर्मा नरायन सिंह कैलाश सिंह नेबूलाल यादव गौरीशंकर दिवाकर बबलू सिंह शिवदत मल्ल रामप्रीत हबीब अली जीयुत यादव आदि क्षेत्रीय लोग तथा सैंकड़ों ग्रामीण अखाड़े के दर्शक दीर्घा में मौजूद रहे है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here