व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ (एएचटीयू) की मासिक समीक्षा बैठक

0
245

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ । जनपद आज़मगढ़ के थाना कोतवाली परिसर में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर आजमगढ़ की अध्यक्षता में व्यापारी बंधु, पेट्रोल पम्प एवं बैंक मित्रों व माइक्रों फाइनेन्स कर्मियों को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशादृनिर्देश दिया गया । चर्चा के क्रम में क्षेत्राधिकारी द्वारा व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने हेतु बताया गया तथा जो सीसीटीवी कैमरे खराब है उनको ठीक कराने के निर्देश दिये गये । यह भी निर्देश दिया गया कि यदि व्यापारीबन्धु अधिक मात्रा में पैसा जमा करने जाये तो सम्बन्धित थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी,हल्का प्रभारी व बीट का0 व डायल 112 को सूचना अवश्य देने हेतु निर्देशित किया गया जिससे किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना घटित न होने पाये । उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा भी अपनी समस्याओं को बैठक में अवगत कराया गया जिसके त्वरित निराकरण हेतु क्षेत्राधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । उक्त बैठक में एएचटीयू व एसजेपीयू प्रभारी निरीक्षक अभयराज मिश्र व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली श्री राजकुमार सिंह व उनके समस्त अधि0 व कर्मचारीगण, यातायात प्रभारी श्री धनन्जय शर्मा, जनपद के व्यापारी बन्धु, बैंक मित्र व मैक्रो फाइनेन्सकर्मी व पेट्रोल पम्प कर्मी, जलकल विभाग, बिजली विभाग के अवर अभियन्ता व नगर पालिका के अधि0 व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here