जिला पोषण समिति की मासिक हुई समीक्षा बैठक

0
209

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पोषण पुनर्ववास केन्द्र, समुदाय आधारित गतिविधियों, अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति सत्यापन, दुलाई एव वितरण, डीपीओ सीडीपीओ एंव मुख्य सेविका के निरीक्षण, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, पुराने आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों पर वाह्य विद्युत कनेक्शन, पोषण ट्रेकर, संभव अभियान, ग्रोथ मानीटरिंग उपकरण एंव गोद लिये गये आंगनबाड़ी केन्द्रो की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा वाह्य विद्युत कनेक्शन कार्य में विलम्बता पर नारजगी व्यक्त करते हुये विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि 5 दिनों के अन्दर सभी 347- आंगनबाड़ी केन्द्रों का इस्टीमेट, जिसकी सूची पूर्व से ही जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जा चुकी है, जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पोषण ट्रेकर की समीक्षा में बाल विकास परियोजना सोहावल, अमानीगंज, हरिग्टनगंज एंव तारून का डेटा अपेक्षाकृत कम पाये जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया गया। सैम बच्चों के का पुर्न परीक्षण कराये जाने की आवश्यकता बताते हुये जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि स्वास्थय विभाग के सहयोग से विकास खण्ड रूदौली, अमानीगंज एंव हरिग्टनगंज में चिन्हित सैम बच्चों का प्रथम फेस में पुनर्परीक्षण कराये पर जाने पर यदि पहले से चिन्हित बच्चों में काफी अन्तर पाया जाता है तो सभी विकास खण्डो में पुनर्परीक्षण कराया जाय। जिन सैम/मैम बच्चों के परिवार में जाब कार्ड नहीं बना है उसकी सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध कराया जाय। जिन सैम मैम बच्चों के परिवार के लोगों द्वारा अपना राशन कार्ड न होने का उल्लेख किया गया है उनका सत्यापन जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये पोर्टल के माध्यम से सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा करते हुये ऐसे सैम मैम बच्चों के परिवार की सूची जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराये जिनका वास्तविक रूप से राशन कार्ड नहीं बना है। आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लिये जाने वाले अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह मात्र आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर आंकड़े न प्रस्तुत करें, अपितु व्यक्तिगत रूचि लेते हुये शासन की मंशा के अनुरूप उन आंगनबाड़ी केन्द्रो को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लेने वाले जिला स्तरीय अधिकारी सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रभारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here