Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurविकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों  की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
अन्ना गौवंशो को संरक्षित करने में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने  छानी व मुस्करा के पशु चिकित्सा अधिकारी पर कार्यवाही के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत अन्ना गौवंशो को गौशालाओ में संरक्षित किया जाय ,उन्हें किसी भी दशा में सड़कों पर खुला में न छोड़ा जाय। गौशालाओ में चारा, पानी ,भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।  प्राइवेट लोगो के अन्ना / सड़को में घूमने वाले पशुओं को कैटल कैचर के माध्यम से पकड़कर उन्हें गौशालाओ में रखा जाय। लंपी वायरस के दृष्टिगत लक्ष्य का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य एवं उन्हें भरने में लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही की जाय।आगे कहा कि जो भी अमृत सरोवर बन गए हैं उन्हें अच्छे ढंग से मेनटेन रखा जाय तथा उनमें पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। थथा नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सिंगल यूज पॉलीथिन पर प्रवर्तनीय कार्यवाही की जाय।  सिंगल यूज पॉलीथिन किसी भी दशा में प्रयोग न कि जाय। कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में टाइल्स लगाने का कार्य किया जाय।  किसानों को समुचित ढंग से खाद वितरित की जाय तथा लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की जाय इसमे किसी भी तरह की अफवाह न फैलाई जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रकार के पेंशन लाभार्थियों यथा विधवा, दिव्यांग, वृध्दावस्था के आधार सीडिंग कराए जाय।   उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत समय से लाभार्थियों को राशन बांटा जाए तथा रिक्त दुकानों का समय से व्यवस्थापन किया जाए, लाभार्थियों का शत प्रतिशत आधार सीड कराया जाय।   पेंशन के पेंडिंग प्रकरणों का तत्काल सत्यापन कर लाभार्थियों को इससे लाभान्वित किया जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालय क्रियाशील एवं जियोटैग  होने चाहिए।  सामुदायिक शौचालय किसी भी दशा में बन्द नही होने चाहिए। कहा कि प्रत्येक पात्र परिवार का आयुष्मान  गोल्डन कार्ड बनाया जाए तथा इसके एक्टिवेशन का कार्य नियमित रूप से किया जाय ,कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे ।  सरकार समर्थित विभिन्न प्रकार की योजनाओं में बैंकर्स द्वारा प्राथमिकता के साथ लोन दिया जाए,इसमे किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए । नई सड़कों का निर्माण कार्य समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए । क्षतिग्रस्त सड़को को दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों/ आवेदनों की पेंडेंसी शीघ्र निस्तारित करें।  जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए।इस मौके पर जननी सुरक्षा योजनाए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,टीकाकरण ,102 एंबुलेंस सेवा तथा 108 एंबुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने कृषि सिंचाई योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,कौशल विकास मिशन ,स्वरोजगार संबंधित योजनाओ, ओडीओपी  ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा , डीडीओ विकास, पीडी साधना दीक्षित,जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular