विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा व समवन्य बैठक संपन्न

0
118

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर: क्षेत्राधिकारी सदर की अध्यक्षता में किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 107 के अन्तर्गत गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा व समवन्य बैठक रिजर्व पुलिस लाइन जनपद हमीरपुर के सभागार कक्ष मे आहुत की गयी । जिसमें एएचटीयू व एसजेपीयू, तथा महिला सेल में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे व समस्त थानो में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, सहायक बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व डीएलएसए सचिव, सीडब्लूसी अध्यक्ष, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वन स्टाफ सेन्टर तथा जन साहस केंद्र (एनजीओ) के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक मे मुख्य बिन्दु बालश्रम, भिक्षावृत्ति की रोक थाम, बाल विवाह रोकथाम व पाक्सो एक्ट के मामलों में आरोप पत्र प्रेषित करते समय फार्म ए तथा बी को भरने के दिशा निर्देशो का पालन आदि के सम्बंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, साथ ही साथ जनपद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेस 4 के संबंध में चर्चा तथा गुमशुदा बच्चों के पंजीकृत व लंबित मामलो व पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगो पर चर्चा व जेजे एक्ट से सम्बंधित आदेश निर्देश एवं जागरुकता के अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here