शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत शोहरतगढ़ में स्थित सपा कार्यालय शोहरतगढ़ पर संगठन की मजबूती और सपा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करने के लिए सोमवार को सपा विधानसभा अध्यक्ष शोहरतगढ़ हरिनारायन यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गई।सपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि जातिवार गणना शुरु होने जा रही है।
ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को सजग रहना होगा ताकि कहीं गड़बड़ी न होने पाए। गांव से लेकर नगर पंचायत तक भाजपा द्वारा दलितों व गरीबों का शोषण, महंगाई, चोरी, छिनैती आदि पर चर्चा कर युवकों को सपा से जोड़ने का कार्य करें।आतंकियो को पनाह देने वाले कायर देश पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार को कड़ा जबाव देते हुए आक्रमण कर देना ही देश के हित में है और उन्होंने कहा कि आतंक का खौफ पैदा कर बेगुनाहों को मौत के घाट उतारने वालों का कोई मजहब व धर्म नहीं होता है।
महंगाई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। गरीबों की बजाए पूंजीपतियों का विकास हो रहा है।आज तक गरीब व मध्यम वर्ग के लोग हर तरह से परेशान नजर आ रहे हैं।इस दौरान सपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, हरिनारायण यादव, रामू यादव,रामरतन विष्णु उमर, गुड्डू सिंह, घनश्याम पांडेय, हरिराम शर्मा हरिद्वार, मोनू खां आदि लोग मौजूद रहें।