अविनाश पटेल की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मासिक बैठक हुई सम्पन्न–

0
116

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर। अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल की अध्यक्षता में पार्टी के कार्यकर्ताओं व पाधिकारियों के साथ मासिक बैठक ज़िला पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में सभी मंचो के कार्यकारिणी पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विधान सभा कार्यकारिणी तथा जोन की बैठक पर विस्तृत पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल ने कहा कि हम सबको एकत्रित होकर संगठन को और मजबूत बनाना है। हर घर अपना दल (एस) होना चाहिए।जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल ने बताया कि सभी मंचो के जिलाध्यक्ष को लगातार कई बार की बैठ में सभी मंचो की कार्यकारिणी की लिस्ट जिला पार्टी कार्यालय पर उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया था। कई जिला अध्यक्ष द्वारा अपनी-अपनी मंचो की कार्यकारणी लिस्ट जिला पार्टी कार्यालय पर अभी तक नहीं उपलब्ध कराई गई है। जिस पर जिला अध्यक्ष अविनाश पटेल ने नाराजगी वक्त करते हुए कहा कि अगले माह की मासिक बैठक में सभी मंचों के जिला अध्यक्ष अपनी अपनी कार्यकारिणी की लिस्ट जिला पार्टी कार्यालय पर उपलब्ध करा दें। *बैठक में:-* अवधेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा मंच, जिला मीडिया सचिव राजकुमार शर्मा, विधि मंच जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश पटेल, ज़िला उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, गुंजन सिंह, गरिमा सिंह ज़िला मीडिया सचिव महिला मोर्चा, विधान सभा अध्यक्ष लंभुआ प्रवीण वर्मा, जयसिंहपुर विधान सभा अध्यक्ष स्वामी नाथ वर्मा,भोगी लाल कोरी, मनोज पांडे, अवधेश वर्मा, जयंत कुमार सिंह ज़िला सचिव, शिवेंद्र सिंह, वीरेंद्र विक्रम सिंह जिला उपाध्यक्ष, मोनू यादव, राम सिंहासन वर्मा ज़िला सचिव, शिव लाल यादव ज़िला सचिव, व अन्य तहसील, ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here