अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की ओर से मासिक बैठक का हुआ आयोजन!

0
25
नजीबाबाद। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन विभिन्न सामाजिक और संगठन के मुद्दों को लेकर पत्रकार शादाब जफर के आवास मौहल्ला नवाबपुरा में किया गया। इस मौके पर अल्ताफ रजा़, शादाब जफर ने अपनी मखमली आवाज़ में गाने खाकर समां बांधा। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की आयोजित मासिक बैठक में पत्रकारो ने गंभीरता के साथ नगर में हो रही जान लेवा चाइनीज़ माझे की ब्रिकी के खिलाफ अभियान चलाने, संगठन की ओर से 25 गरीब जरूरत मंदो को लिहाफ वितरण, नजीबाबाद में प्रेस भवन की स्थापना के लिए नगर पालिका अध्यक्ष इंजीनियर मुअज्जम को ज्ञापन देना व गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया गया। अशरफ अली ने पत्रकारो की एक जुटता पर बल देते हुए कहा कि हम सब को एकजुटता के साथ अपने मुद्दों को प्रशासन के समक्ष रखना होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन साहनपुर खुर्शीद मंसूरी व वरिष्ठ पत्रकार इरफान अंसारी ने कहा कि दिन भर की भागदौड़ और टेंशन के बाद ऐसी दोस्ताना, मनोरंजन से भरपूर आयोजन का हिस्सा बनने के बाद आराम और सुकून मिलता है। मासिक बैठक में डीनर के बाद एक गीत संगीत की महफिल का आयोजन भी किया गया जिस में अपनी मखमली आवाज़ में सदाचार नगमे पेश करते हुए शादाब ज़फ़र ने रफी साहब का गाया नग़मा….. दिल का सूना साज़ तराना ढूढंगा व अल्ताफ रजा़ ने…… जादू तेरी नज़र खुशबू तेरा बदन। नसीम उस्मानी ने….. मेरा जीवन कोरा कागज़। शाही अराफ़ात ने…. बाबुल की दुवाए लेती जा। नौशाद सैफी ने….. आने से उस के आये बहार सुना कर समां बांध दिया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता अशरफ अली ने की व संचालन पत्रकार अल्ताफ रजा़ ने किया।
मासिक बैठक में नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी, महामंत्री मयंक कश्यप, अशरफ अली, शाही अराफ़ात सैफी, डाक्टर वसीम बारी, शादाब जफर, नसीम उस्मानी, अल्ताफ रजा़, जुनैद अंसारी, शमीम सिद्दीकी ,सुहेल राजी आदि पत्रकार साथियों ने शिरकत की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here