वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की मासिक बैठक हुई संपन्न

0
17
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के जन्म जयंती पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन किये अर्पित
 
ललितपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हनुमान जी मंदिर कचहरी प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ जनों ने एक दूसरे को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में सभी ने एक-एक कर कविता पाठ,चुटकुले व्यंग, कहानी आदि का गायन किया। इसके पश्चात उपस्थित वरिष्ठ जनों ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी के जन्मदिन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वरिष्ठ जनों ने एक-एक कर उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से वर्णन किया। बैठक में निम्न निर्णय लिए गए जिन्हें जिलाधिकारी के माध्यम से उचित कार्रवाई हेतु प्रेषित कर कार्रवाई के साथ जनपद स्तर पर निर्धारित बिंदु रखे। केंद्र सरकार से रेलवे की सुविधा पुन: बहाल हेतु प्रदेश स्तर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग का गठन किया जाए। वरिष्ठ नागरिकों को बैठक कक्ष मनोरंजन का व्यायाम कक्ष आदि हेतु पुरानी नगर पालिका में स्थित हॉल का आवंटन किया जाए। जिला चिकित्सालय में पर्चा बनाने चिकित्सक को दिखाने जांच, दवा आदि हेतु अलग से व्यवस्था की जाए। शहर के मोहल्लों का अतिक्रमण हटाने हेतु ताकि एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड आसानी से आ सके। लावारिस जानवरों से वरिष्ठ चरणों की सुरक्षा हेतु नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पोस्ट ऑफिस बैंकों में बैठने एवं निकासी हेतु अलग से वरिष्ठ जनो को व्यवस्था दी जाए। पार्क के वॉशरूम की सफाई व्यवस्था, प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को नगर पालिका पार्षद हेतु विधान परिषद सदस्यों, लोकसभा में राज्यसभा सदस्य हेतु नामित किया जाए आदि अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में डा.राजेंद्र श्रीवास्तव एड. ने वरिष्ठ जनों को योग क्रिया करके उसके लाभ के बारे में विस्तार से प्रदर्शन कर जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न योग, आसनों क्रियाओं को लाइव दिखाकर उसके फायदे गिनाये और कहा कि वरिष्ठ जनों को स्वास्थ्य लाभ के लिए योग अवश्य करना चाहिए। बैठक का संचालन वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के महामंत्री जयशंकर प्रसाद द्विवेदी द्वारा किया गया। इस दौरान राजाराम गोस्वामी, डा.राजेंद्र श्रीवास्तव एड, कैलाशचंद्र, गिरजाशंकर दुबे, प्रकाश नारायण देवलिया, अनिल कुमार रावत, अवध बिहारी उपाध्याय, डा.रामगोपाल साहू, अशोक स्वर्णकार, जगदीश प्रसाद पाराशर, प्रताप नारायण दीक्षित, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, रामलाल दोहरे, रमेश पाठक रविंद्र, सुनील शर्मा, गंधर्वसिंह लोधी, अनेकसिंह लोधी, राजेंद्र सिंह, रामप्रसाद रिछारिया, अनुराग शरण श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी कृष्णकांत सोनी आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here