लोहिया भवन पर समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

0
125

Monthly meeting of Samajwadi Advocate Sabha organized at Lohia Bhawan

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)– समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया भवन पर समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक हमारी अध्यक्षता में संपन्न हुई..जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामपाल यादव मौजूद रहे..बैठक में अधिवक्ता सभा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष एड हरजीत सिंह जी का और अधिवक्ता सभा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एड सरोज वर्मा जी का स्वागत किया गया..मां प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सभा के अनुमोदन से बैठक में विनोद वर्मा उमेश पाल भार्गव अमरीक सिंह यादव को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया l जिला महासचिव यादुवेंद्र वर्मा जी को और कोषाध्यक्ष अनुपम वर्मा जी को मनोनीत किया गया l जिला सचिव के पद के लिए रविंद्र कुमार शर्मा मो अशफाक अंसारी राशिद अली खान अफरोज उस्मानी राजकुमार गुप्ता विजय शर्मा मयंक वर्मा सर्वेश वर्मा विनय सिंह ब्रजेश कुमार मिश्रा महताब सिंह यादव को मनोनीत किया गया..विधान सभा/तहसील अध्यक्ष के लिए रामदास वर्मा जी तहसील लखीमपुर अविनाश कुमार राठौर तहसील मोहमदी विजेंदर यादव तहसील गोला त्रिभुवन लाल यादव तहसील निघासन आदित्य यादव तहसील कस्ता पपिल कुमार वर्मा चीनू तहसील धौरहरा हरीश भार्गव श्रीनगर अफसर अली तहसील पलिया को मनोनीत किया गया l जिला कार्यकारिणी के सदस्य के लिए अरविंद गुप्ता जी प्रशांत मिश्रा जी मो हसनैन राकेश कुमार यादव ज्ञानेंद्र वर्मा जी अरुण कुमार सिंह जी समीर अहमद धर्मेन्द्र कुमार वर्मा अभिनेंद्र यादव मो आमीन संतोष बसवार जी प्रेम नारायन सोनी को मनोनीत किया गया.. सभी मनोनीत अधिवक्ता साथियों को बधाई व मुबारकवाद दी गई बैठक का संचालन नवनियुक्त महासचिव यादुवेंद्र वर्मा द्वारा किया गया l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here