Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeजिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक बैठक का आयोजन किया गया

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक बैठक का आयोजन किया गया

संभल अवधनामा कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत  जिला स्वास्थ्य समिति ( शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत सर्वप्रथम होम्योपैथी विभाग से संबंधित चर्चा की गयी , ओपीडी, आयुष आपके द्वार कार्यक्रम तथा जनपद में होम्योपैथी  के चिकित्सक  आदि को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा  निर्देश दिए। आभा आईडी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, वीएच एस एन डी सत्र, पुरुष एवं महिला नसबंदी  पर चर्चा करते हुए।नसबंदी  में प्रगति बढाने तथा शीघ्र  भुगतान को लेकर निर्देशित किया। आशाओं को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि निष्क्रिय आशाओं को सेवा से बाहर किया जाए एवं आशाओं की मोनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। आधार प्रमाणीकरण को शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए तथा ई संजीवनी पर भी चर्चा की गयी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पर चर्चा की तथा पोषण पुनर्वास  केन्द्र चंदौसी में  बच्चों को भेजने के लिए निर्देशित किया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी।   आकांक्षात्मक ब्लॉक  में इसको लेकर क्या रणनीति बनायी गयी है उस पर जानकारी प्राप्त कर पंचायती राज विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय को लेकर निर्देशित किया। डिप्थीरिया को लेकर भी चर्चा की गयी तथा वार्ड एवं ग्राम पंचायत वार टीकाकरण को लेकर निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आशाओं एवं एएनएम की मोनिटरिंग के लिए जनपद स्तर पर एक कंट्रोल रूम शीघ्र ही स्थापित करें। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सी.एच .ओ  अपने नियुक्ति स्थल के लगभग आठ किलोमीटर के दायरे में रहना सुनिश्चित करें। कलस्टर मीटिंग नियमित रूप से की जाएं। वीएचएसएन डी सत्र में उपकरण को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि   ग्राम सचिव का वेतन तब तक निर्गत न हो जब तक कि सत्र से संबंधित उपकरण क्रय ना हो। जिलाधिकारी ने 26 दिसम्बर से  जनपद में एनिमिया मुक्त अभियान चलाने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. तरुण पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ कुलदीप आदिम, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, एवं समस्त एमओआईसी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular