अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। (Lalitpur) कोरोना की चैन तोडऩे के लिए जिलाधिकारी ए.दिनेश कुमार द्वारा अनेक जनहित मेें कार्य किये जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रत्येक वार्ड स्तर पर एक एक निगरानी समितियों का गठन भी किया है। जो प्रतिदिन वार्ड में गंभीर रोंगों व कोरोना लक्षणों के मरीजों की निगरानी कर सूचना स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 15 गांधीनगर में पार्षद महेन्द्र कुमार सिंघई के नेतृत्व में निगरानी समिति के सदस्यों ने प्रत्येक घर पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिंग की। जहां वार्ड में कोई भी व्यक्ति कोविड लक्षणों वाला नही प्राप्त हुआ। इस दौरान निगरानी समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना से बचना है, तो लॉकडाउन का पालन करें, घरों में रहे और सुरक्षित रहें। बच्चों एवं बुजुर्गो का विशेष ख्याल रखें, यदि ज्यादा जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें, अन्यथा घर में ही रहें। मास्क लगाना अनिवार्य हैं, साथ ही बार बार साबुन से हेंडवॉश करें। बाहर से घर आने पर सेनेटाइजर का प्रयोग करें। यदि लगता है कि हल्का हल्का सा बुखार या जुकाम है, तो तत्काल कोविड़ की जांच कराएं। जांच कराने में कोताही नही बतरती है। जांच कराने से अपने साथ साथ परिवार वालें भी सुरक्षित रहेगेंं। समय रहते उपचार होने से जल्द ही मरीज स्वस्थ हो जाते हैं। कोरोना से घबराने की बात नही है, बल्कि बचाव व सुरक्षा करने की बात है। लोग जितने जागरूक होगें, उतने जल्दी बीमारी दूर होगी। इस दौरान निगरानी समिति में राममूर्ति तिवारी, जयंदर यादव, रजनीश, रोहिणी जैन, श्याम सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा मौजूद रहीं।