मतगणना पास बनवाने के नाम पर बाराबंकी के विकासखंड सिद्धौर में लिया जा रहा था पैसा

0
85

Money was being taken in Siddaur, the development block of Barabanki, in the name of getting a counting pass.

अवधनामा संवाददाता

हरख बाराबंकी।(Harakh Barabanki)  जनपद के विकासखंड सिद्धौर में मतगणना पास बनवाने के लिए प्रत्याशी अभीकर्ताओं की भीड़ जमकर देखने को मिली है। जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही गई । आपको बताते चलें कि विकासखंड सिद्धौर में आपदा में औसर ढूंढने का काम भी अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया गया। जहां पर मतगणना फार्म और मतगणना पास बनवाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम भी ली गई । आपको एक जानकारी और देते चलें कि विकासखंड सिद्धौर में पास खत्म हो जाने से भीड़ और ज्यादा बढ़ती जा रही थी  जिसमें कोरोनावायरस फैलने का भी खतरा बढ़ता जा रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here