शहादत दिवस संग मनी लौहपुरुष की जयंती, कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

0
95

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। देश की एकता, अखण्डता की रक्षा के लिये अपना जीवन बलिदान करने वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इन्दिरा गांधी का बलिदान दिवस तथा लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मनाई गई। सभी आयोजन अध्यक्ष मो0 मोहसिन एवं मध्यजोन के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया की अगुवाई में परम्परागत ढंग से सम्पन्न हुए।
स्व इन्दिरा गांधी के बलिदान दिवस तथा स्व बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पूर्व सांसद डा पीएल पुनिया के ओबरी आवास पर कांग्रेसजनो ने दोनो महान नेताओ के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर पटेल तिराहे पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तदोपरान्त कांग्रेसजनो के साथ मो0 मोहसिन तनुज पुनिया के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजो में फल वितरण किया।
श्रीमती इन्दिरा गांधी के बलिदान दिवस एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में मो माहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, रामानुज यादव, रामहरख रावत, सिकन्दर अब्बास रिजवी, शबनम वारिस, रमेश कश्यप, अखिलेश वर्मा, अजय रावत, संजीव मिश्रा, प्रशान्त सिंह, मुईनुद्दीन अंसारी आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here