मुईनुद्दीन गुड्डू मंसूरी बने ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के प्रांतीय सचिव

0
382

अवधनामा संवाददाता

इटावा। मोहब्बत सबसे नफ़रत किसी से नहीं का संदेश देते हुए काम कर रही संस्था ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछोछवी साहब के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष  ज़र्रार हुसैन ने वाह अड्डा निवासी हाजी मुईनुद्दीन अशरफी गुड्डू मंसूरी को ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड का प्रांतीय सचिव बनाया।यह जानकारी बोर्ड के ज़िलाध्यक्ष हाजी शेख़ शकील अहमद अशरफी ने दी।
श्री गुड्डू मंसूरी के प्रांतीय सचिव बनने पर ज़िलाध्यक्ष हाजी शेख़ शकील अहमद अशरफी,जनरल सेक्रेट्री हाजी शेख़ आफ़ताब,कानपुर मण्डल के मीडिया इंचार्ज वहाज अली निहाल,कोषाध्यक्ष मुमताज़ अहमद,जिला उपाध्यक्ष अज़हर फरीदी,मीडिया प्रभारी मुहम्मद अज़ीम,नगर अध्यक्ष अनस अहमद,जिला उपाध्यक्ष शेख़ नवाब,शाहिद हुसैन,रियाज़ अब्बासी,ज़ैनुल आबदीन,कासिम फारूकी,तनवीर अहमद,शेख मु०ज़ुबैर आदि लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और बधाई दी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here