बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष चुने गयें मो० आजम अलीग०एडोकेट

0
69

 

अवधनामा संवाददाता

सरायमीर,आजमगढ़। जिले की तसहील निज़ामाबाद की बार एसोसिएशन के चुनाव मे कोषाध्यक्ष पद पर मो० आजम अलीग०एडोकेट को पहली बार निर्विरोध चुना गया। इनके निर्विरोध चुने जाने पर खलीकुज़्ज़मां, ज़फर एकबाल, रणविजय राय,इशरत हुसैन,धीरू राम, मोसन लाल आदि लोगों ने बधाईयां दी। मो०आजम अलीग०निजमाबाद तहसील मे 20सालों वकालत कर रहे है और लोगों में काफी में काफी चर्चित है। आज़म ने निर्विरोध चुने पर बार के लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here